साकची वेंडिंग जोन में नहीं बनेगा आईएमए का भवन, 54 वेंडरों ने दिया था दुकान लगाने का आवेदन

साकची टैगोर सोसायटी के पास चिन्हित वेंडिंग जोन में आईएमए भवन का निर्माण कराने पर डीसी सूरज कुमार ने रोक लगा दी है। डीसी ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में टाटा स्टील के अधिकारियों के साथ बैठक में यह आदेश दिया। टाटा स्टील के अधिकारियों की अगुवाई कॉरपोरेट सर्विसेज के प्रशासक रितुराज सिन्हा कर रहे थे। डीसी ने कहा- जिस स्थान को वेंडिंग जोन के लिए पूर्व में चिन्हित कर जेएनएसी को दे दिया गया, उस स्थान पर आईएमए भवन का निर्माण किन परिस्थितियों में किया जा रहा है, इस पर रिपोर्ट दें।

साथ ही डीसी ने टाटा स्टील के अधिकारियों को साकची और बिष्टुपुर में 5 प्रमुख स्थानों का चयन करने को कहा, ताकि वहां नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट बनाया जा सके। शहर में कई स्थानों पर सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है। इससे भी विस्थापित होने वाले दुकानदारों को वहां बसाया जाएगा।

कारमेल जूनियर कॉलेज को जमीन आवंटन देने पर मांगी रिपोर्ट

सोनारी में बाल विहार स्कूल को टाटा लीज की जमीन का आवंटन किया गया था। लेकिन टाटा स्टील ने बिना सरकार की अनुमति के यह जमीन कारमेल जूनियर कॉलेज को दे दी। बिना अनुमति लीजधारक कैसे बदल गया, इस पर डीसी ने टाटा स्टील से रिपोर्ट मांगी। औद्योगिक शहर के साथ शहर के 10 सैरात बाजार को लेकर सर्वे की रिपोर्ट तुरंत देने को कहा।

डीसी ने टाटा स्टील के अधिकारियों से पूछा... वेंडिंग जोन के लिए जो जमीन जेएनएसी को दे दी, वहां आईएमए भवन का निर्माण क्यों?

वेंडिंग जोन पहुंच कर खोमचे वालों ने किया प्रदर्शन, कहा- हमारा हक हमें मिले, अक्षेस ने कहा- तैयार कर रहे रिपोर्टसाकची टैगोर एकेडमी स्कूल के बगल में प्रस्तावित वेंडिंग जोन की जमीन पर शुक्रवार को स्ट्रीट वेंडरों ने पहुंच प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर सीएम हेमंत सोरेन से मांग की है कि वेंडरों के लिए प्रस्तावित जमीन पर उन्हें जल्द स्थान आवंटित किया जाए, ताकि वे तरीके से दुकानें लगा सके। प्रदर्शन करने के बाद वेंडरों ने कहा- पूर्व में जेएनएसी ने आवेदन मांग जुबिली पार्क स्ट्रीट वेंडरों का सर्वे किया था।

कुल 54 वेंडरोंं ने आवेदन भी किया था, अधिकतर का वेंडर कार्ड भी बना। कुछ लोगों ने आवेदन किया पर वेंडर कार्ड नहीं बन सका है, पर वे भी वैध वेंडर है। सरकार पुन: सर्वे करा ले व स्ट्रीट वेंडरो को वेंडिंग जोन में जगह दें। अगर वेंडिंग जोन की प्रस्तावित जमीन पर जबरन टाटा स्टील आईएमए भवन बनाना चाहेगी तो हम ऐसा नहीं होने देंगे। इसका विरोध करेंगे। टाटा स्टील के मुख्य गेट, उपायुक्त कार्यालय व वेंडिंग जोन तीनों स्थानों पर भूख हड़ताल करेंगे।

राजनीतिक व सामाजिक संस्थाएं भी समर्थन में आई

वेंडरों की समस्या को देख झामुमो ने वेंडरों की मांग का समर्थन किया है। संयुक्त युवा संघ ने भी वेंडरों की मांग का समर्थन किया है। संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष रवि सिंह चंदेल ने कहा - गरीब वेंडरों की प्रस्तावित स्थान पर उन्हें स्थान मिले। सरकार की योजना का लाभ मिलना चाहिए। वेंडरों के समर्थन में संगठन हमेशा खड़ा रहेगा।

सड़कों के किनारे दुकान लगाने वालों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा

साकची वेंडिंग जोन में आईएमए भवन निर्माण कार्य रोकने का आदेश टाटा स्टील के अधिकारियों को दिया गया है। साथ ही शहर में चार -पांच प्रमुख स्थानों पर वेंडिंग जोन चिन्हित कर प्रशासन को प्रस्ताव देनेे को कहा गया। वहां नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट बनाया जाएगा और सड़कों के किनारे दुकान लगाने वालों को शिफ्ट किया जाएगा।

-सूरज कुमार, डीसी

प्रस्तावित वेडिंग जोन पर उन्हें स्थान मिले

गरीब वेंडरों के लिए प्रस्तावित वेंडिंग जोन पर उन्हें स्थान मिलना चाहिए। सूची तैयार कर इन्हें जल्द से जल्द स्थान एलाॅट होना चाहिए। इन सभी के संघर्ष में हमारा संगठन साथ है।

-रवि सिंह चंदेल, केन्द्रीय अध्यक्ष, संयुक्त युवा संघ

रिपोर्ट टाटा स्टील-उपायुक्त को सौंपेंग

जमशेदपुर अक्षेस मामले की रिपोर्ट तैयार कर रहा है। इसके बाद टाटा स्टील और उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपा जाएगा। वेंडरों की ओर से शिकायत मिल रही है।
-कृष्ण कुमार, एसओ, जेएनएसी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IMA building will not be built in Sakchi vending zone, 54 vendors had given application to set up shop


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bsKNUJ

Comments