68 हजार मेडिकेटेड मच्छरदानी बंटेगा

मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग जिले के विभिन्न प्रखंडों में ग्रामीणों के बीच तीन लाख 68 हजार चार सौ दस मच्छरदानी का वितरण करेगा। सरकार ने विभाग को मच्छरदानी उपलब्ध करा दिया है।

मच्छरदानी सदर अस्पताल के गोदाम में पहुंच चुका है । विभाग यहां से सभी प्रखंडों में मच्छरदानी भेजना शुरू कर दिया है। सिविल सर्जन डॉ अरूण कुमार पासवान ने बताया कि जिन प्रखंडों में वर्ष 2017 में मच्छरदानी का वितरण किया गया था। उन प्रखंडों में मच्छरदानी का वितरण किया जाएगा। मेडिकेटेड मच्छरदानी का आयु तीन वर्ष निर्धारित किया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2017 में जिन प्रखंडों में मच्छरदानी का वितरण किया गया था।

इस वर्ष भी उन्हीं प्रखंडों में मच्छरदानी का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक दो दिनों के अंदर मच्छरदानी का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। गांव में पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मच्छरदानी का वितरण किया जाएगा । उन्होंने बताया कि चतरा प्रखंड में 55463, हंटरगंज प्रखंड में 85500, प्रतापपुर प्रखंड में 48700, सिमरिया प्रखंड में 63982, इटखोरी प्रखंड में 68700 एवं टंडवा प्रखंड में 46065 मच्छरदानी का वितरण किया जाएगा ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
68 thousand medicated mosquito nets will be distributed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38qUsJv

Comments