जल्द ही आईपीएस अफसरों की हाेगी ट्रांसफर-पोस्टिंग, कई महत्वपूर्ण पद रिक्त; एसीबी में 8 की जगह दो एसपी से चलाया जा रहा काम

राज्य में जल्द ही बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की जाएगी। राज्य में कई बड़े पद रिक्त हैं या अतिरिक्त प्रभार पर चल रहे हैं। इनमें से कुछ ऐसे पद हैं, जहां तत्काल अफसरों की पोस्टिंग जरूरी समझी जाती है। इन पदाें पर जल्द से जल्द अफसरों की पदस्थापना की उम्मीद है। इन पदाें में रांची के डीआईजी का पद भी शामिल है। राजधानी रांची में ही 9 दिनों से डीआईजी का पद खाली है। रांची के डीआईजी अखिलेश झा का 1 जनवरी को प्रोन्नत हाेकर आईजी मानवाधिकार की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इस तरह आईजी जैप सुधीर कुमार झा दिसंबर में ही रिटायर हाे गए, इस कारण यह पद भी खाली है।

एसीबी में 8 की जगह दो एसपी से चलाया जा रहा काम

खाली पदाें को भरने के लिए बननेवाली चेन की वजह से कई अफसरों के तबादले के साथ पोस्टिंग करनी पड़ेगी। जल्द ही कुछ अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर जाना है, जबकि झारखंड जगुआर के डीआईजी कुलदीप द्विवेदी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित किए जा चुके हैं। यह पद खाली हाे गया है। इधर एसीबी में भी स्थिति काफी खराब है। 8 एसपी के बदले दो ही एसपी काम कर रहे हैं। जबकि वहां पर आईजी और डीआईजी का एक-एक पद खाली है। सुदर्शन प्रसाद मंडल के दुमका का डीआईजी बनाए जाने के बाद से ही एसीबी में डीआईजी का एक पद खाली है।

विशेष शाखा में डीआईजी का पद खाली

विशेष शाखा में अखिलेश झा डीआईजी के पद पर कार्यरत थे, वहां से उन्हें रांची का डीआईजी बनाया गया। इसके बाद वे प्रोन्नति पाकर आईजी भी बन गए लेकिन विशेष शाखा के डीआईजी का पद अब भी खाली है। खुफिया जानकारी के लिए विशेष शाखा की अहमियत सबकाे मालूम है, लेकिन वहां भी लंबे समय से डीआईजी का पद खाली है।

अपराध अनुसंधान विभाग में लंबे समय से खाली पड़ा है आईजी पद

अपराध अनुसंधान विभाग में आईजी का पद लंबे समय से खाली है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय में भी कुछ पद या तो खाली हैं या अतिरिक्त प्रभार में चल रहे हैं। इधर स्थिति यह है कि धनबाद में सीनियर एसपी के रूप में डीआईजी को कमान संभालना पड़ रहा है। वहां के लिए भी एसएसपी की आवश्यकता है। राज्य में आईपीएस कैडर के कुल 149 पद सृजित हैं। इनमें से 110 आईपीएस अफसर ही झारखंड कैडर में मौजूद है, अर्थात 39 आईपीएस अफसरों की कमी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38yKpCd

Comments