लापरवाही पर पंचायत और रोजगार सेवकोंं को एडीएम ने लगाई फटकार

चाकुलिया प्रखंड सभागार में बुधवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल ने बैठक कर कई योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इसमें लापरवाही बरतने पर प्रखंड के चार पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवकों को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने मनरेगा योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रत्येक पंचायत के रोजगार सेवक को दीदी बाड़ी योजना अंतर्गत लक्ष्य देते हुए निर्देशित किया कि दो दिनों के अंदर सभी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। वहीं, मानव दिवस सृजन में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले लोधाशोली, बडामारा आदि रोजगार सेवकों को कड़ी फटकार लगाई।

एडीएम ने पीएम आवास योजना की समीक्षा के क्रम में निर्धारित लक्ष्य प्राप्त नहीं होने पर प्रखंड समन्वयक मनरेगा व संबंधित पंचायत सचिव को भी फटकार लगाते हुए अगली बैठक से पहले लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के उपरांत एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कालापाथर पंचायत में संचालित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मनरेगा योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया व लाभुकों को आवास निर्माण ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके बीडीओ देवलाल उरांव, बीपीएम सुमी मार्डी, ललित शर्मा, अनूप पंडा आिद मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ADM reprimands panchayat and employment servants for negligence


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hQodGL

Comments