जादूगोड़ा के वेतन बाजार में मकर संक्रांति की खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

यूसील जादूगोड़ा बाजार में लाॅक डाउन के बाद पहली बार बुधवार काे लगे यूसील के वेतन बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ काे देख कर ऐसा लगता है कि कोरोना का खौफ मानो लोगों के मन से खत्म हो चुका है। जबकि अभी तक बाजार में कोरोना का वैक्सीन नहीं आया है। लोग अभी से ही काफी लापरवाह हो गए हैं, बाजार में लोग न तो मास्क ही लगाए हुए थे न ही सामाजिक दूरी का पालन ही कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र लोगो द्वारा मकर संक्रांति के जरूरत के सामानों की ख़रीददारी को लेकर हजारो की संख्या में लोग उमड़ पड़े। लोगो की यह लापरवाही इस क्षेत्र में कोरोनो को फैलने में काफी कारगर हो सकती है।

वहीं यूसील प्रबंधन द्वारा यहां बाजार के लिए अनुमति देना काफी बड़ा आत्मघाती कदम कॉलोनी वासियों के लिए साबित हाे सकता है, कॉलोनी एवं यूसील में कोरोना फैल सकती है। वहीं इस मामले में बाजार के बिल्कुल समीप ही जादूगोडा थाना भी है। लेकिन प्रशासन जिस प्रकार कोरोना को रोकने के लिए प्रयत्न किया था अभी उतनी ज्यादा ही बेपरवाह दिखी। किसी प्रकार को कोई रोक टोक नहीं कर रही थी, जिससे भीड़ पूरी तरह से उमड़ पड़ी। वहीं बाजार में मकर पर्व को लेकर कई प्रकार की जरूरत के समान दुकानदारों द्वारा लाया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Crowd of people gathered for shopping of Makar Sankranti in Jaduguda's pay market


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MFygCW

Comments