चक्रधरपुर में ब्लड स्टोरेज की कमी होगी दूर जच्चा-बच्चा केंद्र भी जल्द होगा दुरुस्त

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के सभागार में अस्पताल प्रबंधन समिति तथा रोगी कल्याण समिति की बैठक विधायक सुखराम उरांव की अध्यक्षता में हुई। इसमें अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं कैसे उपलब्ध हो, इस पर मंथन हुआ। इस दौरान मुख्य रूप से चक्रधरपुर में रक्त की कमी दूर करने को लेकर चर्चा हुई। सिविल सर्जन से अपील किया कि चक्रधरपुर को प्राथमिकता के तौर पर ब्लड उपलब्ध कराया जाए।

कहा गया कि प्रत्येक पंचायत में एक ममता वाहन व्यवस्थित कराया जाए, ताकि प्रसव के समय महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके। बैठक से पहले अस्पताल प्रबंधन समिति ने नवनिर्मित जच्चा बच्चा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अभियंता को जल्द ही कार्य को पूर्ण करने का आदेश दिया। मौके पर सीएस ओमप्रकाश गुप्ता, अभिजीत सिन्हा, अस्पताल के प्रभारी डा आरएन सोरेन सहित अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Blood storage in Chakradharpur will be overcome


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39c3E3k

Comments