गिरिडीह में लोहे के तार में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू से पहले ही तड़पते हुए गई जान

गांवा थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में रविवार सुबह लोहे के तार में एक तेंदुआ फंसा दिखा। इसके बाद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई और इसकी सूचना वनविभाग को दी गई। पर जब तक वनकर्मी उसे सुरक्षित निकाल पाते, तेंदुआ की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। इधर, पहली बार इस क्षेत्र में तेंदुआ के देखे जाने से लोगों के बीच दहशत का माहौल है।

तार में फंसने के बाद से तेंदुआ काफी गुस्से में था और वनकर्मियों ने लोगों को उसके नजदीक जाने से मना किया। तेंदुआ को पकड़ने के लिए हजारीबाग से पिंजड़ा मंगवाया गया। वनविभाग की योजना थी कि इस पिंजड़े में पकड़ तेंदुआ को किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। पर इससे पहले ही तेंदुआ की मौत हो गई।

वनविभाग की योजना थी कि पिंजड़े में पकड़ तेंदुआ को किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।

बताया जाता है कि कुछ लोगों द्वारा खेत में सिंचाई के लिए बगल के सोत से पानी ले जाने के लिए पंपसेट पाइप लगाया गया है। उसी पंपसेट के स्लेटर तार में अहले सुबह तेंदुआ फंस गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले जानकारी ली। इसी बीच वनकर्मियों ने तेंदुए को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने का प्रयास किया। लेकिन वन विभाग के पास संसाधन की कमी होने के कारण तेंदुए की मौत हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वन विभाग के पास संसाधन की कमी होने के कारण तेंदुए की मौत हो गई। 


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i3r5jp

Comments