मच्छरदानी लेने जुटी भीड़, काेराेना जांच के नाम पर भागी

गालूडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मच्छरदानी लेने के लिए बुधवार काे काफी भीड़ जुटी। इसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। वहीं, लोगों ने साेशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं। जानकारी हाे कि घाटशिला अनुमंडल अस्पताल द्वारा 2200 मच्छरदानी गालूडीह, पाटमहुलिया, कालीमाटी व उल्दा के ग्रामीणों के बीच बांटी गई। मच्छरदानी लेने के लिए बुधवार की सुबह से ही लाेगों की भीड़ जुटने लगी। इस दाैरान घाेषणा की गई कि उपस्थित लाेगाें की पहले काेराेना संक्रमण की जांच की जाएगी, उसके उपरांत मच्छरदानी बंटेगी।

इस घाेषणा के उपरांत लाेगाें के बीच भगदड़ मच गई। लाेग वहां से जाने लगे। इधर, लाेगाें ने बताया कि उन्हें मच्छरदानी नहीं चाहिए, काेराेना पॉजिटिव पाए जाने पर विभाग कहां ले जाएगा, कहा नहीं जा सकता। मकर पर्व नजदीक है। इसके उपरांत माैजूद 200 लोगों की आरटी-पीसीआर से जांच के लिए सैंपल लिया गया। इसके बाद मच्छरदानी प्रदान की गई। माैके पर सुमित दास, अरुण दास, सुप्रिया शेखर, रीना हांसदा, पूजा सुवर्णकार, चंदन मंडल, सुरेश मुंडा आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A crowd gathered to collect mosquito nets, escaped in the name of the Caraina investigation


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38mUSAg

Comments