दीवार गिरने से महिला मजदूर की मौत, परिजनों ने ढाई लाख रुपए मांगा मुआवजा

गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित झाड़ गोविंदपुर में चट्‌टी प्रधान के घर में सोमवार को सेप्टिक टैंक निर्माण के दौरान हादसा हो गया। दीवार गिरने से उसके नीचे तीन मजदूर दब गए। हादसे में एक महिला मजदूर की मौत हो गई। जबकि दो जख्मी हो गए। इधर, मृतका के परिजनों ने ढाई लाख रुपए मुआवजे की मांग की है। अस्पताल में घर के मालिक के नहीं पहुंचने से भी मजदूर नाराज थे।

मृतका की पहचान रायवासा गांव निवासी सुलोचना नायक (35) के रूप में की गई। जबकि घायल दुगधा गांव निवासी राजाराम मांडी और रायबासा गांव निवासी सीता प्रमाणिक का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। सुलोचना नायक के शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रख दिया गया है। मंगलवार को शव का पोस्टमाॅर्टम होगा।

इधर, घटना की खबर पाकर मृतिका के पति विरेंची नायक समेत अन्य परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे। घायल मजदूर राजा राम मांडी ने बताया- चट्टी प्रधान के घर में वे लोग सेप्टिक टैंक का निर्माण कर रहे थे। वह, सुलोचना और सीता समेत अन्य दो मजदूर टैंक के नीचे मिट्टी काट रहे थे। इसी दौरान दीवार उनके ऊपर गिर गई। सुलोचना के सिर पर गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हादसे में जख्मी दोनों मजदूर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oyM93D

Comments