संवेदक की शिकायत पर गालूडीह बराज गेट की मापी

गालूडीह थाना क्षेत्र के गालूडीह बराज में लगे 18 गेटाें की मापी की गई। जानकारी हो कि 2017 में सभी गेेटाें की डेंटिंग पेंटिंग की गई थी। वहीं, मापी के दाैरान सुरक्षा काे लेकर बराज प्रशासन की भारी लापरवाही सामने आई। मापी करने के दाैरान किसी भी कर्मी ने सुरक्षा काे लेकर हेलमेट अथवा अन्य जरूरी उपकरण का प्रयाेग नहीं किया। वहीं, गेट के बीच के हिस्से पर चढ़कर मापी की गई।

इस संबंध में बराज डिविजन के कार्यपालक अभियंता राजकुमार यादव ने बताया 2017 में अभिषेक इंटरप्राइजेज द्वारा लगभग दो करोड़ की लागत से 18 गेटाें की डेंटिंग पेंटिंग की गई थी। अभिषेक इंटरप्राइजेज के अभिषेक कुमार का कहना है कि मापी में गड़बड़ी है, अगर सही से मापी की गई हाेती ताे उन्हें पैसे मिलते। इसके सत्यापन के लिए पुन: गेट की मापी की गई। इस अवसर पर अभिषेक इंटरप्राइजेज के अभिषेक कुमार, अनूप कुमार सिन्हा, मैकेनिकल इंजीनियर संजीव कुमार, शशिभूषण प्रसाद आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35dMaCr

Comments