बालू माफियाओं के लिए सेफ जोन बना जामताड़ा, बंगाल तक हो रही तस्करी

बालू माफिया बेरोकटोक बालू की अवैध ढुलाई करने में लगे हैं। जामताड़ा जिला से सटे बंगाल सीमावर्ती थाना क्षेत्र से संलग्न बॉर्डर इलाके से शाम ढलते ही बंगाल के बालू माफिया सक्रिय हो जाते हैं। बंगाल के बालू माफियाओं द्वारा झारखंड के रास्ते बालू की अवैध तस्करी बड़े-बड़े ट्रकों से की जा रही है।

70 से 80 ट्रकों के माध्यम से शाम 7 बजे से लेकर अहले सुबह 4 बजे तक बालू टपाने का काम बदस्तूर जारी है। इसमें खनन, परिवहन एवं स्थानीय स्तर के पुलिस पदाधिकारियों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है। यही नहीं इस मामले में प्रशासन संज्ञा शून्य बना हुआ है।

इन घाटों से बालू उठाते हैं बंगाल के माफिया

बंगाल के चिरुलिया, देसेरमोहान के अलावा बाराबनी व जामुरिया ब्लॉक से बालू माफिया दर्जनों ट्रकों के माध्यम से झारखंड के रास्ते बालू को भागलपुर में खपाते हैं। इन ट्रकों को जामताड़ा जिले के नाला से दुमका होते हुए भागलपुर भेजा जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jamtara becomes safe zone for sand mafia, smuggling till Bengal


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oh2ZUJ

Comments