रांची पुलिस ने जारी की संदिग्ध की तस्वीर, शेख बेलाल की तस्वीर जारी कर पुलिस ने कहा- इसका पता बताने वाले को ईनाम देंगे

पिछले एक सप्ताह से ओरमांझी में युवती की सिर कटी शव की गुत्थी को सुलझाने के करीब रांची पुलिस पहुंच चुकी है। इस मामले में रांची पुलिस को पिठौरिया के चंदवे ग्राम निवासी शेख बेलाल की तलाश है। इसकी तस्वीर जारी कर पुलिस ने उसका सुराग देनेवालों को नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।

चान्हो थाना क्षेत्र के चटवल गांव के एक दंपती ने सिर कटी लाश की पहचान अपनी बेटी के रूप में की है। दंपति के अनुसार लाश उनकी बेटी सूफिया परवीन की है जो लगभग दो माह से गायब थी। 10 माह पहले उसने प्रेम विवाह किया था। लेकिन दो माहल लौट कर गांव आ गई थी। बेलाल से भी उसकी दोस्ती थी। पिछले एक साल से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। बेलाल एक साल पहले जेल गया था और उसे आशंका थी कि सूफिया ने ही उसे जेल भिजवाया है।

रांची पुलिस ने जारी की तस्वीर।

इसी संदिग्ध की पुलिस कर रही है तालाश

इसी शेख बिलाल की तलाश अब पुलिस सरगर्मी से कर रही है। पुलिस ने उसकी तस्वीर भी जारी की है। रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि बिलाल का सुराग देनेवालों को उचित पुरस्कार दिया जायेगा। बिलाल पहले भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है।

क्या है पूरा मामला
बता दें कि गत 3 जनवरी को पुलिस ने ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित जिराबार पलाश पतरा जंगल से एक युवती का सर कटा शव बरामद किया था। उसकी हत्या निर्ममता पूर्वक की गयी थी और उसके निजी अंगों पर धारदार हथियार से जख्म के निशान पाए गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मर्डर के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है शेख बेलाल। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bupBgM

Comments