संसद भवन में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा भुवनेश प्रधान

राष्ट्र निर्माण एवं नीति निर्धारण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन के माध्यम से जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल - 2021 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पश्चिम सिंहभूम जिला के सोनुआ प्रखंड के मदांग जाहिर निवासी भुवनेश प्रधान ने झारखण्ड में राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है।

अब वह संसद भवन के सेंट्रल हॉल दिल्ली में 12-13 जनवरी को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा। करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के छात्र और एन एस एस स्वयंसेवक भुवनेश कुमार प्रधान ने पहले 70 प्रतिभागियों में ज़िला स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया। फिर 48 प्रतिभागियों में भी पहला स्थान हासिल किया। अब भुवनेश संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव प्रतियोगिता की तैयारी में लगा है, जिससे वह अपना बेहतर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र के अलावा राज्य का नाम रोशन कर सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhuvanesh Pradhan will represent the state in Parliament House


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/394Y6YE

Comments