शव की अभी तक नहीं हुई पहचान, सांसद ने की CBI जांच की मांग

ओरमांझी में 3 जनवरी को मिली युवती की सिर कटी लाश कि अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर युवती की पहचान करने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है। इसमें वरीय पदाधिकारियों के साथ करीब 400 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है जो घटनास्थल से 15 KM के दायरे में स्थित घरों को खंगाल रहे हैं। इधर, पुलिस कि नाकामयाबी को देखते हुए रांची के सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री से इस घटना की CBI जांच कराने की मांग की है।

वहीं, पुलिस वैसे घरों पर फोकस कर रही है, जो किराए पर दिए गए हैं और किराएदार पिछले 15 दिनों से गायब हैं। पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र के माध्यम से घटनास्थल के पास स्थित एक यूनिवर्सिटी और दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरा का फुटेज भी लिया गया है ताकि पता चले की घटना से एक दिन पहले तक रात में कोई वाहन का मूवमेंट घटनास्थल की ओर हुआ था या नहीं।

बोकारो से पहुंचा एक परिवार पर सिर कटे शव की नहीं कर सका पहचान
रिम्स शीतगृह में युवती का सिर कटा शव रखा हुआ है इसकी पहचान करने के लिए बोकारो का एक परिवार रविवार को रांची पहुंचा पुलिस ने उसे शव दिखाया लेकिन युवती की पहचान नहीं हो सकी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले रविवार को ओरमांझी में स्थित साईं नाथ यूनिवर्सिटी के पास जिराबार पलाश पतरा से पुलिस ने युवती (20) का सिर कटा शव बरामद किया था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3owvAWe

Comments