CISF और CCL सिक्योरिटी गार्ड पर दो लोगों को गायब करने का आरोप, ग्रामीण सड़क पर बैठे

पेटरवार थाना क्षेत्र स्थित पिछरी के ग्रामीणाें ने शनिवार को फुसरो-जैनामोड़ लिंक रोड को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि गुरुवार की रात बंद पड़े पिछरी कोलियरी खदान के पास हुई झड़प के बीच CISF और CCL सिक्योरिटी गार्ड ने दो लोगों को गायब कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि दोनों व्यक्ति को सामने लाया जाए। वहीं, CCL सुरक्षा पदाधिकारी का कहना है कि अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई में ग्रामीणों ने हमला किया था। पर उन्हें यह नहीं पता कि कौन लोग लापता है। हमने किसी को गिरफ्तार भी नहीं किया है।

इधर, सड़क जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जरीडीह क्षेत्र के इंस्पेक्टर रूस्तम अंसारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बताते चलें कि गुरुवार की रात बंद पड़े पिछरी कोलियरी खदान के पास अवैध कोयला खनन और निकासी के खिलाफ छापेमारी करने गए CCL सुरक्षा पदाधिकारी और सिक्योरिटी गार्ड के साथ 10-15 ग्रामीणों ने मारपीट की थी।

इसके बाद CISF की टीम पहुंची तो लोग भागने लगे। कुछ लोग नदी में कूदकर भी भागे। इसी दौरान पिछरी के करण मिश्रा और अविनाश सिंह उर्फ राजू सिंह लापता हो गए। इधर, CCL सुरक्षा पदाधिकारी ढोरी एरिया सीताराम यूईके का कहना है कि गुरुवार की रात झड़प हुई थी। तस्कर जब्त कोयला लदे ट्रैक्टर को लेकर भी भाग गए। इसके बाद कौन व्यक्ति कहां गया, हमें नहीं पता। वहीं, उनके द्वारा कोयला तस्करों द्वारा मारपीट करने का मामला भी दर्ज करवाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सड़क जाम करते लोगों को समझाती पुलिस।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q4LaZC

Comments