PLFI के दो उग्रवादी गिरफ्तार, एक देशी बंदूक बरामद; ठेकेदारों से रंगदारी मांगने का आरोप

जिला पुलिस और CRPF-60 बटालियन ने टेबो थाना क्षेत्र से पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (PLFI) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। दोनों बाइक से भाग रहे थे और इसी दौरान सुरक्षाबलों ने इन्हें पकड़ा। इनके पास से एक देशी बंदूक भी बरामद की गई है। दोनों उग्रवादियों पर PLFI के मोदी उर्फ हरसिंह सांडी पूर्ति दस्ते के साथ ठेकेदारों, ईंट भट्‌ठा मालिकों से लेवी (रंगदारी) वसूलने का आरोप है। रविवार को पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।

गिरफ्तार उग्रवादियों में सिरका तोपनो (31) और प्रभू सहाय पूर्ति (32) शामिल है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टेबो थाना क्षेत्र के लोवाहातू जंगल के आसपास के क्षेत्रों में PLFI का मोदी उर्फ हर सिंह सांडी पूर्ति दस्ते के 8-10 उग्रवादियों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के बाद चाईबासा पुलिस व CRPF-60 की एक टीम ने छापेमारी अभियान चलाया।

छापेमारी के दौरान लोवाहातू के जंगली क्षेत्र में बाइक से भाग रहे सिरका तोपनो और प्रभू सहाय पूर्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से एक देशी बंदूक, एक बाइक, एक वायरलेस सेट, 10 मोबाइल और PLFI लेवी वसूलने का पर्चा बरामद किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
छापेमारी के दौरान लोवाहातू के जंगली क्षेत्र में बाइक से भाग रहे सिरका तोपनो और प्रभूसहाय पूर्ति को गिरफ्तार किया गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38wxKj0

Comments