SP ने ओपी प्रभारी को किया निलंबित, एक आरोपी गिरफ्तार; 7 जनवरी को हुई थी नाबालिग की हत्या

मूक-बधिर नाबालिग हत्याकांड में लापरवाही बरतने के आरोप में SP वाईएस रमेश ने मोतिया ओपी प्रभारी अमित अभिषेक को निलंबित कर दिया। वहीं, SDPO गोड्‌डा आनंद मोहन सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी ज्योतिष जायसवाल को शोकॉज जारी किया है। इधर, शनिवार की देर शाम हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

7 जनवरी की रात करीब 10 बजे अपने जमीन से अवैध बालू का ट्रैक्टर पार नहीं होने देने का विरोध करने वाले राजकुमार की हत्या कर दी गई थी। मोतिया ओपी के देवंधा गांव के बगल से बहने वाली नदी से लगातार अवैध बालू का उठाव जारी है। नदी के बगल में राजकुमार यादव का खेत था। उसी खेत से होकर अवैध बालू का ट्रैक्टर गुजरता था। राजकुमार ने अपने खेत से ट्रैक्टर पार होने का विरोध किया। विरोध के बाद बालू माफिया ने लाठी से राजकुमार को पीट- पीटकर मार डाला और अपना बालू लदा ट्रैक्टर लेकर चला गया।

मामले में छह हैं नामजद अभियुक्त
राजकुमार यादव की हत्या में मुकुंद कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, निलेश चौधरी, सुबोध चौधरी, गौतम चौधरी, प्रीतम चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस हत्या में शामिल एक नामजद अभियुक्त प्रीतम चौधरी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी वाई एस रमेश ने इसकी जानकारी दी और कहा कि सभी हत्यारे जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस हत्या में शामिल एक नामजद अभियुक्त प्रीतम चौधरी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ntefME

Comments