कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए खोले पत्ते राहुल वायनाड से..


Congress opened its cards for Lok Sabha elections with Rahul from Wayanad..

*39 प्रत्याशियों की सूची जारी

नई दिल्ली 09 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  –  लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम हैं। जारी सूची के मुताबिक राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। वे अभी भी वहीं से सांसद हैं। राहुल के अलावा भूपेश बघेल और शशि थरूर के नाम भी लिस्ट में हैं। सूची में छत्तीसगढ़ से छह, कर्नाटक से सात, केरल से 16, लक्षदीप से एक, मेघायल से दो, नगालैंड से एक, सिक्किम से एक, तेलंगाना से चार और त्रिपुरा से एक उम्मीदवार उतार गया है।

 

सूची के अनुसार तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, अलप्पुझा से केसी वेणुगोपाल, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, मेघालय से विंसेंट पाला और त्रिपुरा वेस्ट से आशीष साहा का नाम सामने आया है।

कांग्रेस ने पहली सूची में छत्तीसगढ़ से और भी उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें जांजगीर से शिव डहरिया, कोरबा से ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय और महासमुंद से ताम्रध्वज साहू को उम्मीदवार बनाया गया है।

*****************************

Read this also :-

अश्विन 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी बने

महिला दिवस: डब्ल्यूपीएल महिला क्रिकेट के लिए वरदान साबित हुआ

Comments