संतोष चौधरी, रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन की कीमत में 10 से 15% तक बढ़ोतरी कर दी गई है। शहर से सटे 274 गांवों को छोड़कर जिले के 1047 राजस्व गांवों (माैजा) की जमीन पर एक अगस्त से नई दर लागू होगी। रांची के सब रजिस्ट्रार अविनाश कुमार ने जमीन का नया वैल्यूएशन भू-राजस्व एवं निबंधन विभाग और डीसी को स्वीकृति के लिए भेज दिया है।
प्रस्ताव के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन की नई दर 4 वर्गों में तय की गई है। इनमें कृषि योग्य भूमि, औद्योगिक भूमि, आवासीय और व्यावसायिक जमीन है। 90% राजस्व गांवाें की जमीन का मूल्य औसत 10% और 10% राजस्व गांवाें की जमीन का मूल्य 11 से 15% तक बढ़ाया गया है। शहर से सटे कांके, रातू, नगड़ी, नामकुम अनगड़ा और ओरमांझी प्रखंड के कुल 274 राजस्व गांवों की जमीन दर में बदलाव नहीं हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30dJHpv
Comments
Post a Comment