जिले में 36181 सैंपल की जांच में 1503 पॉजिटिव, झारखंड बिहार की तुलना में ठीक होने का प्रतिशत कम और मौतें ज्यादा

संतोष कुमार मिश्र, पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक 36181 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें से 1503 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में सैंपल जांच की शुरुआत 14 मार्च को हुई थी। सबसे ज्यादा जुलाई के 27 दिन में 15656 सैंपल लिए गए लेकिन इस दौरान 1106 मरीज भी मिले। जिले में अब तक प्रति लाख पर 1521.52 लोगों की जांच हुई है। प्रदेश की बात करें तो प्रति एक लाख पर 666.5 लोगों की जांच हुई है

जबकि पड़ोसी राज्य बिहार में अब तक प्रति एक लाख की आबादी में मात्र 359 टेस्ट किए जा सके हैं। आबादी की तुलना में जांच अधिक होने के कारण जिले व प्रदेश में मरीजों का ग्रोथ रेट बढ़ गया है। मरीजों की पहचान ज्यादा हो रही है। बिहार में जहां संक्रमण का औसत विकास दर (एवरेज ग्रोथ रेट) 5% है वहीं झारखंड का औसत विकास दर 6.06 पहुंच चुका है। बिहार झारखंड के अन्य जिलों की तुलना में पूर्वी सिंहभूम में मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत कम है और मौतें ज्यादा हैं।

संक्रमितों की मौत के मामले में जिला पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़-ओडिशा से आगे

संक्रमित मरीजों की मौत की बात करें तो पूर्वी सिंहभूम झारखंड की तुलना में बिहार की स्थिति बेहतर है। बिहार में अब तक मिले 33511 मरीजों में से 221 मरीज की मौत हुई है। वहीं, झारखंड में अब तक मिले कुल 7627 संक्रमित मरीजों में से 76 की मौत हो चुकी है। बिहार की मृत्युदर जहां महज 0.66 है।

वहीं जिले की 1.71 है जबकि झारखंड की मृत्युदर रेट 1 प्रतिशत को पार कर चुकी है। हालांकि मौत के के मामले में पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल (2.39) को छोड़ सभी पड़ोसी राज्यों की स्थिति हमसे बेहतर है। छत्तीसगढ़ की मृत्युदर रेट जहां 0.53 है वहीं ओडिशा की 0.68 है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Out of 36181 samples examined in the district, 1503 positive, less percentage of recovery and more deaths than Jharkhand Bihar.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jIBd1r

Comments