जिले के एसपी इंद्रजीत माहथा ने कहा कि जिले के 400 जवानों और पुलिस अधिकारियों के कोरोना संक्रमण का टेस्ट हुआ है, इसमें से 50 संक्रमित मिले हैं। चाईबासा जिला अंतर्गत तैनात सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को कर्तव्य निर्वहन के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां और स्वास्थ विभाग के द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराया जा रहा है।नक्सलियों के विरुद्ध संचालित अभियान में भी बेहतर तरीके से जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जा रहा है और लगातार उपलब्धियां भी हासिल की हैं।
इन सभी के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा निश्चित तौर से पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण है। संक्रमित पुलिसकर्मियों की कांटैक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई भी की गई है और संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में कुछ पुलिस जवान स्वस्थ होकर वापस लौट चुके हैं। जिले में चुनौती से निपटने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से तत्पर है एवं विधिवत् कोविड-19 समर्पित अस्पताल में रखते हुए उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस कर्मियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन एवं मास्क लगाने की जानकारी देने के साथ पुलिस संस्थानों को सैनेटाइज करने की भी कार्रवाई की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jTPpot
Comments
Post a Comment