केयू में बीए, बीएससी व बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए 5 से 18 अगस्त तक करें आवेदन

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमावली एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के एकेडमिक कैलेंडर 2020-21 के अनुसार स्नातक बीए, बीएससी एवं बीकॉम प्रतिष्ठा व सामान्य प्रथम सेमेस्टर सत्र 2020-23 के नामांकन के केयू ने अधिसूचना जारी कर दी है। नामांकन के लिए नामांकन प्रपत्र चांसलर पोर्टल (https://ift.tt/2Xd9TPe) द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है। केयू के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों व प्रभारी प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि नामांकन संबंधी सम्पूर्ण सूचना महाविद्यालय अपने-अपने वेबसाइट एवं चांसलर पोर्टल पर प्रकाशित करना अवश्य रूप से सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य अपने महाविद्यालय में नामांकन समिति का गठन कर कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित सीबीसीएस नियमावली के अनुरूप (जो कि महाविद्यालय को पूर्व में ही उपलब्ध करा दी गई एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी उपलब्ध) नामांकन प्रक्रिया का विधिवत संचालन करेंगे। विद्यार्थियों के नामांकन में होने वाली हर परेशानी का यथासंभव समाधान कर नामांकन प्रक्रिया को हर हाल में समयावधि में सम्पन्न करायेंगे। इसके लिए हेल्पडेस्क आदि के माध्यम से ही क्यूं न हाे।

इसके अलावा केयू ने सभी महाविद्यालयों काे प्रथम सूची से नामांकन ली गई विद्यार्थियों की सूची एवं संबंधित दस्तावेजों के साथ अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय ऑनलाइन या ऑफलाइन में 27 अगस्त तक भेजना अवश्य रूप से सुनिश्चित करेंगे। द्वितीय एवं तृतीय सूची से नामांकन ली गई विद्यार्थियों की सूची एवं संबंधित दस्तावेजों के साथ 4 सितंबर तक भेजना सुनिश्चित करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Pal46T

Comments