करमाटांड़ के मंझलाडीह व काशीटांड़ से 6 साइबर ठग गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सायबर अपराधियों में 4 थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव का है। जबकि दो का काशीटांड़ गांव का रहनेवाला है। गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी 18 से 22 वर्ष के हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में एक करण मंडल शातिर साइबर अपराधी है और पूर्व में बंगाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।

बहरहाल पुलिस ने सभी 6 साइबर अपराधियों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा कोरोना जांच के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से 14 दिनों के न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध साइबर थाना जामताड़ा में कांड संख्या 31 /20 दर्ज किया गया है। यह प्राथमिकी करमाटांड़ थाना के पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार ने दर्ज कराया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 5 मोबाइल, 17 फर्जी सिम कार्ड, पांच पेटीएम, एक कार तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
6 cyber thugs arrested from Manjhaladih and Kasheetand of Karmatand


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30NNOYC

Comments