71 साल के बुजुर्ग समेत 33 लोगाें ने कोरोना को हराया, स्वस्थ होने वालों में पांच महिलाएं और 28 पुरुष शामिल हैं

कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 33 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए। मंगलवार को सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। स्वस्थ होने वालों में पांच महिलाएं और 28 पुरुष शामिल हैं। इसमें एक 13 साल का किशोर और 15 साल की किशोरी के साथ 62, 67 तथा 71 साल के पुरुष भी हैं। उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि 33 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए। सभी को उनके घर भेज दिया गया है। वे 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
33 people, including a 71-year-old veteran, beat Corona, including five women and 28 men, who recover.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X4A8Yd

Comments