कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में जारी लॉक डाउन को लेकर मंगलवार को नकटी साप्ताहिक बाजार में पूर्णतः सन्नाटा रहा। एक भी दुकान नहीं लगी। बाजार में कई दुकानों को पुलिस ने बंद कराया। कराईकेला पुलिस द्वारा नकटी बाजार में साप्ताहिक बाजार लगने नहीं दिया गया। मंगलवार को जो भी व्यक्ति वेवजह सड़क पर घूम रहे थे सभी को अपने अपने घरों में रहने की चेतावनी भी दी।
कराईकेला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार आजाद ने बाजार में जांच अभियान चलायया। पुलिस द्वारा जांच को लेकर एनएच 75 ई पर वाहनों का आवागमन भी बंद रहा। जो भी दो पहिया वाहन में लोग सड़क में उतरे उसे पुलिस ने कारण पूछ कर ही जाने दिया गया। थाना प्रभारी ने नकटी एवं कराईकेला में अपील किया कि लोग कानून को मानंे। उन्होंने कहा यह कानून हम लोगों की सुरक्षा के लिये बनाया गया है। उन्होंने मानकी, मुंडा, मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि से अपील किया कि लोग सरकार का साथ दें। ओर कोरोना बीमारी से लड़ने में अहम भूमिका निभाएं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XmaP4b
Comments
Post a Comment