इधर...अब बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव के घर पर इलाज के दाैरान पूरी व्यवस्था रहेगी अलग

जिला प्रशासन ने गुरुवार काे बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजाें काे घर में रखने संबंधी गाइडलाइन जारी की। डीसी सूरज कुमार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक मरीजों को होम आइसोलेशन के दौरान जरूरी सुरक्षात्मक इंतजाम करने होंगे। घर में टेंपरेचर मापक यंत्र व पल्स ऑक्सीमीटर रखना हाेगा। केयर टेकर के बारे में जानकारी देनी होगी। केयर टेकर हमेशा कोविड पेशेंट की देखभाल करेगा। उसे शरीर का नियमित तापमान लेना हाेगा। सांस लेने में तकलीफ और मानसिक अवस्था पर नजर रखना हाेगा।

सिविल सर्जन और इंसिडेंट कमांडर मरीज पर नजर रखेंगे। मरीज की तबीयत बिगड़ने पर सिविल सर्जन तुरंत मेडिकल सपाेर्ट देंगे। गाइडलाइन के मुताबिक पेशेंट का कमरा और बाथरूम अलग होगा। उसके द्वारा उपयोग किए जाने वाले बर्तन, कपड़े, बेडशीट और उपयाेग के अन्य सामान अलग रखना हाेगा। घर के सभी सदस्याें के लिए मास्क पहना जरूरी है। मरीज का तबीयत ठीक रही तो आइसाेलेशन 17 दिन का होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xcxob4

Comments