राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू कर दी है। 17 जुलाई को सरकार ने एक गाइडलाइन भी जारी की है। इसके तहत एक निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन की इजाजत दी जा रही है। हालांकि अब कई ऐसे मामले ऐसे आ रहे हैं, जिनमें बिना प्रोटोकॉल का पालन किए ही एसिंप्टोमैटिक कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है।
ऐसे मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य सचिव ने राज्य के सभी डीसी और सिविल सर्जन को पत्र लिखकर कहा है कि कई स्थानों पर कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों को सामान्य तरीके से होम आइसोलेशन की सुविधा दी जा रही है, जिससे परिवार के सदस्य एवं पड़ोसियों में संक्रमण की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। विशेषकर गहन शहरी क्षेत्र में यह समस्या अधिक है। जिलों में गठित सर्विलेंस टीम के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों का नियमित निरीक्षण भी आवश्यक है। ऐसे में होम आइसोलेशन की सुविधा देने के पहले उल्लेखित शर्तों का शत-प्रतिशत अनुपालन हो रहा है या नहीं, इसकी पुष्टि करने के बाद ही हम आइसोलेशन के लिए आदेश दिया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32WbwEB
Comments
Post a Comment