पारसनाथ क्षेत्र में एक बार फिर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के मकसद से घूम-घूम कर विभिन्न गांव व सड़कों में पोस्टरबाजी कर रहे हैं। बताया जाता है कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी इन दिनों शहीद सप्ताह मना रहे हैं। रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक पारसनाथ क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में माओवादियों ने शहीद सप्ताह मनाते हुए पोस्टर चिपकाया। कुछ स्थानों पर बैनर भी टांगे जिसे स्थानीय प्रशासन द्वारा हटा दिया गया। टांगे गए बैनर व पोस्टर के माध्यम से नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा चारु मजूमदार व कन्हाई चटर्जी संगठन के शिक्षक बताते हुए उन्हें लाल सलाम पेश किया है।
वहीं कार्ल मार्क्स, लेनिन, स्टालिन, माओत्सेतुंग को भी याद करते हुए बैनर के माध्यम से क्षेत्र की आम जनता को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शहीद सप्ताह में ही नहीं गुरिल्ला दस्ता में भी शामिल होने की अपील की। एक लंबे अंतराल के बाद नक्सली संगठन भाकपा माओवादी पारसनाथ क्षेत्र में तेजी से पांव पसार रहे हैं। बीते कुछ वर्षों की बात करें तो पारसनाथ क्षेत्र में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी को कई बड़े झटके तब लगे जब एक के बाद एक संगठन के कई बड़े सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आ गए थे, या तो फिर पुलिस के सामने सरेंडर कर गए थे। काफी दिनों से पारसनाथ क्षेत्र में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी बैकफुट पर था लेकिन लंबे अंतराल के बाद इलाके में पोस्टरबाजी से दहशत में है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hCiB1a
Comments
Post a Comment