बंदगांव में माओवादियों ने की पोस्टरबाजी, तीन अगस्त तक विजय दिवस मनाने का उल्लेख

कराईकेला थाना अंतर्गत नकटी पंचायत के विभिन्न गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों ने बैनर-पोस्टर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। मंगलवार सुबह एनएच 75(ई) नकटी बाजार, नकटी पुल, पोगड़ा चौक, कंकुआ आदि स्थानों पर हिंदी और हो भाषा में लिखे नक्सली बैनर-पोस्टर लगे पाए गए। नक्सलियों द्वारा पोस्टर-बैनर लगाए जाने की सूचना के बाद सुबह करीब 11 बजे कराईकेला पुलिस नकटी पहुंची। पुलिस ने सभी पोस्टर बैनर को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन देर शाम तक कंकुवा, कंसरा, पोंगडा व आसपास के क्षेत्र में पोस्टर-बैनर लगे हुए थे।

पोस्टर में माओवादियों ने पुलिस के ऊपर निर्दोष लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कोयला, खनिज, रक्षा उत्पादन जैसे क्षेत्र को विदेशी कंपनियों के हाथ सौंपने के खिलाफ जन प्रतिरोध आंदोलन करने का आह्वान किया है। पोस्टर में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद दिवस उत्साह के साथ मनाने की बात कही गई है। डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमत के लिए केंद्र सरकार को दोषी कराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maoists poster in Bandgaon, mentioning to celebrate Vijay Day till August 3


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jOU9vD

Comments