नए नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार ने व्यवस्था सुधारने की कवायद शुरू कर दी है। उन्हाेंने मंगलवार काे सहायक अभियंता जय कुमार से शहर की मुख्य सड़काें के अलावे वार्डाें में लगे सभी स्ट्रीट लाइट की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। सूची में कितने लाइट लगाए गए हैं, कितने जल रहे हैं और कितने खराब हैं इसका पूरा विवरण उपलब्ध कराने काे कहा है। मंगलवार काे उन्हाेंने बताया कि सूची मिलने के बाद पहले इसकी समीक्षा करेंगे और उसके बाद खराब पड़े सभी स्ट्रीट लाइट की जांच कराएंगे।
मामूली खराबी के कारण जाे लाइट नहीं है उसे दुरुस्त कराने के लिए स्थानीय स्तर पर टेंडर कराया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि जनता हाेल्डिंग टैक्स देती है ताे उन्हें जरूरी सुविधा ताे मिलनी ही चाहिए। लाइट है, लेकिन क्षेत्र में अंधेरा पसरा है ताे ऐसे लाइट रहने का क्या फायदा। उन्हाेंने सहायक अभियंता काे निर्देश दिया कि जाे व्यक्ति जिस काम के लिए बहाल किया गया है वह वहीं काम करेगा। उनसे अन्य काेई काम तब तक नहीं लेना है जब
तक बहुत जरूरी नहीं हाे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Dgt97g
Comments
Post a Comment