जमुआ प्रखंड अंतर्गत +2 इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग ने प्रखंड से 10वीं बोर्ड की परीक्षा में दूसरा एवं जिला में आठवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं 27 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बीईईओ सुखेन हांसदा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बच्चों को सफलता की बधाई देते बताया कि इस वर्ष इस विद्यालय से कुल 65 छात्र-छात्राओं ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया और शत-प्रतिशत बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय परिवार की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमन गुप्ता, प्रबंध निदेशक सुबोध कुमार कुशवाहा, टिंकू विश्वकर्मा, उप प्राचार्य रंजीत प्रसाद वर्मा, सीआरपी रामेश्वर महतो, समाजसेवी अजीत राय, अर्जुन कुमार, पप्पू खान, लालजीत रजक, कृष्णकांत पाठक, भागीरथ आदि मौजूद हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BA95MO
Comments
Post a Comment