समाहरणालय और काेषागार में एक-एक कर्मी के काेराेना पाॅजिटिव मिलने के बाद इनके साथ-साथ सोमवार को अनुमंडल कार्यालय भी बंद रहा। डीसी केमंगलवार काे भी तीनाें कार्यालय बंद रहेंगे। बुधवार से इन कार्यालयाें में काम शुरू हाेगा। इधर, डीसी के निर्देश पर निगमकर्मियाें ने सेनेटाइजेशन का काम शुरू किया। उपायुक्त से लेकर सभी पदाधिकारियाें के कक्ष और बाहर कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया। समाहरणालय में हर दिन आने वाले लाेगाें काे देखते हुए गाेल घेरे बनाए गए हैं।
संख्या बढ़ जाने पर अक्सर यहां साेशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं होता। इसीलिए मार्किंग की गई। दूसरी तरफ, दो दिनों के लिए सर्किट हाउस काे अस्थायी समाहरणालय बनाया गया है। डीसी ने सभी आवश्यक कार्य का निष्पादन सर्किट हाउस से ही किया। वहीं एसडीओ गाेपनीय कार्यालय से कार्याें का संचालन किया। सूत्राें ने बताया कि मंगलवार काे उपायुक्त का जनता दरबार भी सर्किट हाउस में हो सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fdzGxb
Comments
Post a Comment