कोविड नियम नहीं मानने पर 10 दुकानें 3 दिनों के लिए सील, 25 दुकानों की जांच की गई

रांची जिला में केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर दुकानों की जांच जिला प्रशासन की ओर से जारी है। इसके तहत शनिवार को मेन रोड में सदर मजिस्ट्रेट श्वेता वेद ने जांच अभियान चलाया। इसके तहत 25 दुकानों की जांच की गई। जबकि, 10 दुकानों में गाइडलाइन का अनुपालन नहीं होने के कारण उन्हें सील कर दिया गया।

इसमें न्यू चुरूवाला, न्यू गौहर अली, गौहर अली कलेक्शन, केएलसी मॉल, ड्रेस लैंड, रूप अलंकार ज्वेलर्स शॉप आदि दुकानें शामिल हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का सभी दुकानों में उल्लंघन पाए जाने के बाद नोटिस देकर बंद कराया गया। मजिस्ट्रेट स्वेता वेद के अनुसार 3 दिन तक दुकानें बंद रहेंगी। अगर किसी ने बिना अनुमति के दुकान खोली तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी।

कडरू-अरगोड़ा में होटलों का निरीक्षण, 1 दुकान बंद कराया
कडरू और अरगोड़ा के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण शनिवार को फूड इंस्पेक्टर डॉ. एसएस कुल्लू ने किया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा से जुड़ी कमियों को देखते हुए रैप एंड रोल नामक दुकान को नोटिस जारी करते हुए बंद करा दिया गया। इन दुकानों की हुई जांच: द लेक, लिव हेल्थी, रैप एंड रोल, जेएफसीआर फूड कांसेप्ट, पंजाबी बाईट्स, फालूदा, स्वादिष्ट, फ्रूट गार्डन, भोलू भाई, आदर्श फास्ट फूड, द अभिजीत स्वीट।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10 shops sealed for 3 days, 25 shops checked for not following the Kovid rules


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gKlJay

Comments