सर्किट हाउस में टेलीमेडिसिन स्टूडियो शुरू : सुबह 10 से शाम 6:15 बजे तक डाॅक्टर देंगे कोरोना मरीजों को मेडिकल सलाह

जिला प्रशासन ने टेलीमेडिसिन व्यवस्था काे बेहतर बनाया है। बुधवार काे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष सह डीसी उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई, जिसमें सर्किट हाउस धनबाद में टेलीमेडिसिन स्टूडियाे शुरू करने का निर्देश दिया गया। डीसी ने बताया कि संक्रमित मरीजों को मेडिकल सलाह देने के उद्देश्य से सर्किट हाउस में सारी सुविधाओं के साथ टेलीमेडिसिन स्टूडियो स्थापित किया गया है।

डॉ. अपूर्व गुप्ता नोडल पदाधिकारी होंगे। सुबह 10 से शाम 6:15 बजे तक टेलीमेडिसिन स्टूडियो में डाॅक्टर शिफ्ट वाइज माैजूद रहेंगे। टेलीमेडिसिन के माध्यम से मरीजाें के उपचार के लिए परामर्श देंगे। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास, डॉ. राज कुमार सिंह, शुभम सिंघल, आशा रोजलीन कुजूर सहित अन्य डाॅक्टर माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Telemedicine studio starts at Circuit House: from 10 am to 6:15 pm, doctors will give medical advice to Corona patients


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gxLlHx

Comments