काेराेना संक्रमण काल में संथाल परगना प्रमंडल के जामताड़ा जिले में 16141 लोगों का स्वाब जांच के लिए संग्रह किया गया है। 26 अगस्त तक 12986 लोगों का जांच रिपोर्ट जिला को उपलब्ध हुआ है। जिनमें से अब तक कुल 278 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। जो 2.14 प्रतिशत है। जबकि जांच रिपोर्ट 12708 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। संक्रमित 278 लोग में से 204 लोग स्वस्थ्य हुए है, जिन्हें कोविड 19 अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।
74 संक्रमित का इलाज किया जा रहा है। जिला में 12986 लाेगाें की काेराेना टेस्ट में 12708 लोग निगेटिव मिले हैं। ये अच्छी बात है कि काेराेना का संक्रमण अपेक्षा के विपरीत है। रिकवरी रेट शत प्रतिशत है। जिले के दोनों शहर तथा 6 ब्लॉक में हर जगह काेराेना का खतरा है। इसका कारण यह है कि अब तक जिले में काेराेना संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YHR6fQ
Comments
Post a Comment