पिछले 11 दिन की जांच में हर दूसरा व्यक्ति मिला पाॅजिटिव, 14 मार्च से 30 अप्रैल तक 2422 सैंपल की जांच में एक भी मरीज नहीं

संतोष कुमार मिश्र, पूर्वी सिंहभूम जिले में अगस्त महीने के पिछले 11 दिनों में 3975 सैंपल की जांच में 2118 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यानी 100 सैंपल की जांच में 53.28 पाॅजिटिव मरीज मिल रहे हैं। जिले में अब तक 70250 सैंपल की जांच में 6445 मरीज मिले हैं। यानी 100 सैंपल की जांच में 9.17 मरीज मिले हैं। जो राष्ट्रीय स्तर व प्रदेश से अधिक है। वहीं जिले में अब तक मिले मरीजों की रफ्तार को देखें तो एक अगस्त तक जिले में कुल 38119 सैंपल की जांच हुई और 1076 मरीज मिले। यानी हर एक सौ सैंपल की जांच में 2.82 मरीज मिल रहे थे।
15 अगस्त तक जिले में कुल सैंपल जांच की संख्या 44767 पहुंचा यानी 15 दिन में कुल 6648 सैंपल की जांच हुई। वहीं 15 अगस्त को कुल मरीजों की संख्या 3710 पहुंच गई। यानी इन 15 दिनों में कुल मरीजों की संख्या में 2634 मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। जिले में कोरोना टेस्टिंग की शुरुआत 14 मार्च को हुई थी। शुरुआत के 46 दिनों तक यानी 30 अप्रैल तक कुल 2422 सैंपल की जांच हुई थी और एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला था। मई में जिले के प्रति 121 सैंपल पर एक कोरोना मरीज मिल रहा था। जून में यह आंकड़ा 3 के करीब था। जून और जुलाई दूसरे सप्ताह में यह आंकड़ा 5 के करीब था लेकिन जुलाई तीसरे सप्ताह के बाद यह आंकड़ा बढ़ना शुरू हुआ जो अगस्त में 40 के करीब पहुंच गया
आंकड़ाें में देखिए... हमारी क्या स्थिति है।
सात दिन में जिले में कोरोना मरीजों का ग्रोथ रेट 201.07 प्रतिशत है जबकि झारखंड का 3.45 और राष्ट्रीय
2.31 प्रतिशत।
सात दिन में जिले में डबलिंग रेट यानी जिले में 0.63 दिन में मरीज डबल हो जा रहे हैं जबकि झारखंड में 20.4 दिन में और राष्ट्रीय औसत 30.77 दिन है।
जिले में अभी एक सौ में 63.5 मरीज ठीक हुए हैं जबकि झारखंड में यह दर 67.40 और राष्ट्रीय दर 75.27 है।
मौत के मामले में भी अपने जिले के एक सौ में से 03 संक्रमित की मौत हो रही है जबकि झारखंड में यह दर 1.08 और राष्ट्रीय दर 1.85 है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31HyK0k
Comments
Post a Comment