आरयू की पांच परीक्षाओं में शामिल होंगे 15 हजार छात्र, परीक्षा की तैयारियों में जुटा विश्वविद्यालय प्रशासन

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विश्वविद्यालयों में यूजी और पीजी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करने का रास्ता साफ हो गया है। इससे परीक्षा स्थगित करने को लेकर हो रहे विरोधों पर विराम लग गया है। इधर, रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन कोरोना काल के चलते स्थगित परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी में जुट गया है।

एक सितंबर से परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा। बीटेक के अलावा पीजी स्तर की चार परीक्षाएं आयोजित हाेंगी। इसमें बीटेक, एलएलबी, पीजी कला, विज्ञान और वाणिज्य, परफार्मिंग आर्ट की परीक्षाएं शामिल हैं। इन परीक्षाओं में लगभग 15 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे। ग्रेजुएशन अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं अभी आयोजित नहीं की जाएंगी। क्योंकि यूजी फिफ्थ सेमेस्टर के नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं।

इनका होगा आयोजन

बीटेक : बीटेक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 10 सितंबर से 24 सितंबर तक होगी।
पीडीसीसी : पेडियाट्रिक कार्डियक एनेस्थिसिया क्रिटिकल केयर (पीडीसीसी) अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा एक से सात सितंबर तक होगी।
एलएलबी : एलएलबी सेकेंड, फोर्थ और सिक्स सेमेस्टर की परीक्षा 17 सितंबर से होगी। इसमें सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर बैकलॉग स्टूडेंट्स के लिए है। वहीं सिक्स सेमेस्टर रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए।
परफार्मिंग आर्ट : परफॉर्मिग आर्ट फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा 17 सितंबर से होगी।
पीजी :पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के लिए एग्जाम फार्म जमा हो रहा है। परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं है। 22 से 25 सितंबर के बीच परीक्षा शुरू होने की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
15 thousand students to be included in five examinations of RU, University administration busy in exam preparation


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ECzPxK

Comments