शेल कंपनी का मालिक निकला चाउमिंग विक्रेता, 16 कराेड़ रुपए का जीएसटी घाेटला

हीरापुर हटिया में ठेला पर चाउमिंग बेचने वाले के नाम पर शेल कंपनी का पता चला है। इस कंपनी की आड़ में 15 कराेड़, 90 लाख, 22 हजार, 122 रुपए का काेयला कागज पर बेचा गया है। जांच के बाद वाणिज्य राजस्व कर पदाधिकारी अफसाना खानम ने दुहाटांड के सर्व श्री नारायणी ट्रेडर्स के प्राेपराइटर ठेला संचालक विक्की बनर्जी के खिलाफ जीएसटी चाेरी की शिकायत धनसार थाना में की है।

खानम की शिकायत पर धनसार थाना में उत्पादक माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के तहत कांड संख्या 167/ 20 धारा 406, 420, 471, 120 बी, 132(1)b, 132(1)e, 132(1) i के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना काे दिए गए आवेदन में अफसाना खानम ने कहा है कि दुहाटांड़ में कंपनी संचालित हाे रही थी और कंपनी के द्वारा 15 कराेड़, 90 लाख, 22 हजार 122 रुपए का काेयला का काराेबार किया गया। कंपनी के द्वारा जीएसटी की विवरणी व टैक्स नहीं दिए जाने काे लेकर छानबीन की गई। पता चला कि दुहाटांड़ में इस नाम की काेई कंपनी है ही नहीं। कंपनी के प्राेपराइटर से पूछताछ करने पर कंपनी के संबंध में जानकारी हाेने से इंकार किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shell company owns chowing seller, GST ghatla of 16 crores rupees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32H3NIQ

Comments