जिले में आज विशेष कोरोना जांच अभियान, लोगों का होगा फ्री टेस्ट, कोविद-19 विशेष परीक्षण शिविर लगाए जाएंगे

पूर्वी सिंहभूम में सोमवार को एक दिवसीय कोविद-19 परीक्षण अभियान चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य अधिकतम संख्या में पॉजिटिव व्यक्तियों की पहचान करना और उन्हें कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए अलग करना है। जमशेदपुर टाउनशिप सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में कई कोविद-19 विशेष परीक्षण शिविर लगाए जाएंगे।

ये शिविर बिरसानगर जोन नंबर 1 बी, मानगो, लायंस क्लब, बालीगुमा आदि में लगेंगे। प्रशासन ने लोगों अपील की है कि इन नि:शुल्क कोरोना परीक्षण शिविरों का उपयोग करें और स्वयं और परिवार के सदस्यों का परीक्षण कराएं, ताकि संक्रमितों की पहचान कर कोरोना के फैलाव को रोका जा सके। इससे कोरोना से जंग जीत सकेंगे।

यहां होगा कोरोना टेस्ट

बिरसानगर जोन नंबर-1बी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
मानगो लायंस क्लब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
मानगो बालीगुमा स्वास्थ्य केंद्र
सोनारी रूपनगर स्वास्थ्य केंद्र
रामजनमनगर, स्वास्थ्य केंद्र
बागुनहातु स्वास्थ्य केंद्र
लक्ष्मीनगर स्वास्थ्य केंद्र
बिरसानगर जोन नंबर-5 स्वास्थ्य केंद्र
गोविंदपुर स्वास्थ्य केंद्र
सिदगोड़ा स्वास्थ्य केंद्र



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Special corona investigation campaign in the district today, people will have free test, Kovid-19 special test camps will be set up


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DizWxW

Comments