झारखंड सरकार ने क्षमता से आधी सवारी के साथ बस परिचालन की मंजूरी दी है। अब बस मालिक आधी सीटाें की वसूली यात्रियाें से ही करेंगे। इससे सफर दाेगुना महंगा हाे जाएगा क्याेंकि एक यात्री काे दाे सीटाें का किराया चुकाना हाेगा। यानी अब रांची से जमशेदपुर के लिए नाॅन एसी बस में 300 रुपए देने हाेंगे ताे एसी बस में 500 रुपए। किराया तय करने के लिए रविवार काे खादगढ़ा बस स्टैंड में रांची बस ऑनर्स एसाेसिएशन की बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि अगर आधी बसें खाली रहेंगी ताे बसाें का परिचालन संभव नहीं हाे पाएगा,
इसलिए दाे सीटाें का किराया लेना मजबूरी है। एसाेसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण माेहन सिंह ने कहा कि बसें महीनाें से खड़ी हैं। इनकी मरम्मत की जा रही है ताकि मंगलवार से यह सड़क पर दाैड़ सके। उन्हाेंने कहा कि बसाें काे सड़क पर उतारने के लिए कम से कम 1.25 लाख रुपए का खर्च आएगा। बैठक में किशोर मंत्री, बसंत साहू, अशफाक आजम, चंद्र किशोर सिंह, अरुण साबु, राजकुमार जयसवाल, इरफान खान और संजय यादव सहित कई बस मालिक माैजूद थे।
सुरक्षा की चिंता... बस संचालक और एजेंट बिना मास्क वाले को टिकट न दें
सभी बस संचालकाें और एजेंटाें से कहा गया कि बिना मास्क पहने काेई यात्री आए ताे उन्हें मास्क उपलब्ध कराएं। बिना मास्क वाले यात्री काे टिकट न दें। सभी बसाें का सैनिटाइजेशन बस स्टैंड पर ही करने पर सहमति बनी। सरकार से मांग की गई कि सभी थानों काे बसाें का सुगमता से परिचालन का निर्देश दिया जाए, क्याेंकि हर जगह बसें नहीं राेकनी हैं। ऐसे में स्थानीय लाेग जबरन बसाें काे राेकने का प्रयास कर सकते हैं।
चेताया भी...टैक्स माफ नहीं किया ताे 16 से अनिश्चितकालीन हड़ताल
बस ओनर्स एसाेसिएशन ने कहा कि राज्य में 22 मार्च से बसाें का परिचालन बंद है। सरकार एक सप्ताह में टैक्स माफी की घाेषणा करे नहीं ताे 16 सितंबर से बस ऑनर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। लाॅकडाउन के दाैरान जिन बसाें का बीमा खत्म हाे गया है, सरकार इस अवधि का बीमा बढ़ाने के लिए केंद्र और बीमा कंपनियाें से पत्राचार करे। टाेल टैक्स में 31 दिसंबर तक छूट मिले।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gJyYZc
Comments
Post a Comment