स्थानीय विस्थापित प्रभावित बेरोजगार संघर्ष समिति रेलीगढ़ा की बैठक गिद्दी सी वाशरी काॅलोनी में शुक्रवार को हुई। बैठक में भाजपा नेता पुरुषोत्तम पांडेय ने कहा कि गिद्दी थाना पुलिस की पहल पर रेलीगढ़ा प्रबंधन, प्रशासन व समिति के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी।
वार्ता में रेलीगढ़ा परियोजना के पीओ ने समिति की मांगों पर सकारात्मक पहल करने का एक लिखित आश्वासन दिया था। साथ ही समिति के द्वारा लिखित समझौते में 15 दिनों के अंदर सार्थक पहल नहीं होने पर पुनः आंदोलन में जाने की बात दर्शायी गई थी। वार्ता के बाद 20 जुलाई से समिति द्वारा रेलीगढ़ा कांटा में अनिश्चित काल के लिए होने वाला चक्का जाम आंदोलन स्थगित कर दिया गया था।
समझौता के 28 दिन बित जाने के बाद भी रेलीगढ़ा रोड सेल में 100 दंगल देने व दंगल का भौतिक सत्यापन कराने समेत अन्य मांगों पर प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं किया गया। जिसके कारण समिति ने आगामी 2 सितंबर से रेलीगढ़ा कांटा को अनिश्चित काल के लिए जाम करने का निर्णय लिया गया है। समिति ने एसडीओ सदर हजारीबाग, उपायुक्त हजारीबाग, एसपी हजारीबाग, मांडू विधायक, सांसद हजारीबाग, अरगडा महाप्रबंधक, रेलीगढ़ा पीओ व गिद्दी थाना पुलिस को मांग पत्र भेज दिया है।
बैठक की अध्यक्षता कमलनाथ बेदिया व संचालन शमीम अंसारी ने किया। मौके पर पुरुषोत्तम पांडेय, निसार अंसारी, लाल मोहम्मद, विक्की रैन, सरफुल हक, असरफ अंसारी, कलीम अंसारी, मिन्हाज अंसारी, इंदू अंसारी सागीर अंसारी, अलि बक्स अंसारी, मनोज करमाली आदि मौजूद थे।
वाशरी चालू कराने के लिए आंदोलन करने का निर्णय
राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कस यूनियन अरगडा क्षेत्र की बैठक शुक्रवार को गिद्दी में हुई। बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह चंदेल ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण कोल इंडिया के अस्तित्व खतरे में है। सरकार कामर्शियल माइनिंग के माध्यम से कोयला उद्योग को निजी मालिकों के हाथों में सौंप की तैयारी में है।
इसका विरोध करना होगा। अंत में बंद गिद्दी वाशरी को चालू कराने की मांग को ले आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता वीणा सिन्हा ने किया। मौके पर जयराम बेदिया, जगदीशचंद्र बेदिया, बलविंद्र कौर, मुन्नी सिंह, गोपाल शर्मा, शांति देवी, पवन आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YN1LWG
Comments
Post a Comment