23 घंटे बाद कैलाश नगर को मिली बिजली, परेशान रहे 20 हजार लोग

किशोरगंज के इरगू टोली, कैलाश नगर इलाके में रविवार को करीब 23 घंटे के बाद दोपहर करीब 2 बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गई। इससे इलाके में रहनेवाले लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार शनिवार को अपराह्न तीन बजे बिजली का तार टूटकर एक गाय पर गिर गया था, जिससे गाय की मौत हो गयी थी। इसके बाद गाय का मालिक मुआवजे की मांग पर अड़ गया। इससे शनिवार को टूटा तार नहीं जोड़ा जा सका।

हालांकि रात में बिजली विभाग के अभियंता व कर्मी भी समझाने पहुंचे लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। रविवार को सुबह भी बिजली विभाग के कर्मचारी तार जोड़ने के लिए पहुंचे लेकिन उन्हें गाय के मालिक ने काम नहीं करने दिया। बाद में बिजली विभाग ने प्रावधान के तहत मुआवजा देने की बात कही और इसकी सूचना सुखदेवनगर थाने को दी। इसके बाद उन्हें काम करने दिया गया और दिन के दो बजे बिजली बहाल की जा सकी। इस दौरान करीब छह ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे करीब 15 से 20 हजार की आबादी परेशान रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kailash Nagar gets electricity after 23 hours, 20 thousand people are worried


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jotrZy

Comments