जिले में 24 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, स्वस्थ होकर 15 लोग घर लौटे

शनिवार को जिले में 24 नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीज की पहचान की गई है। परंतु राहत की बात यह है कि 15 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में एक्टिव केसों की संख्या 83 है। जबकि अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 331 हो गई है। 248 लोग अब तक स्वस्थ होकर कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। फतेहपुर में एक ही परिवार के 6 सदस्य संक्रमित मिले हैं।

वहीं नाला प्रखंड के पैकबड़ एवं फतेहपुर प्रखंड के डुमरिया पंचायत सचिवालय परिसर में शनिवार को कोरोना जांच शिविर का आयोजन हुईा। डाॅ पंकज कुमार शर्मा एवं सहयोगी कर्मियों द्वारा जांच के क्रम में डुमरिया गांव में एक ही परिवार के 6 लोगों का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की गई है। उक्त गांव में रेपिड एंटिजेन टेस्ट के दौरान 60 व्यक्ति में से छह व्यक्ति एक ही परिवार के पॉजिटिव निकले। इस गांव में रेपिड एवं ट्रू नेट विधि से कुल 95 आदमी का सैंपल लिया गया है। उक्त शिविर में 126 लोगों का सैंपल संग्रह किया गया है। मरीजों को बेहतर इलाज हेतु कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
24 corona infected patients found in the district, 15 people returned home after recovering


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gJMoEm

Comments