तीसरी बार खोला गया फाटक, हटिया डैम में 25 फीट से ऊपर पानी...28 फीट पहुंचने पर गेट खोला गया था

लगातार हो रही बारिश से रांची के डैम लबालब हो गए हैं। एक महीने पहले तक जिस हटिया डैम में 12-13 फीट पानी था, उसका लेवल अब 25 फीट के पार चला गया है। विभागीय इंजीनियर के अनुसार अगर इसी तरह 15-20 दिन और बारिश हुई तो डैम का लेवल 30 फीट तक पहुंच जाएगा। अच्छी बात यह है कि हटिया डैम में इतना पानी हो चुका है कि इस वर्ष गर्मी में दिक्कत नहीं होगी। इधर गोंदा डैम का गेट इस महीने में तीसरी बार खोला गया है। पहले 7 अगस्त, फिर 21 अगस्त को डैम का लेवल 28 फीट पहुंचने पर गेट खोला गया था। दोनों बार लेवल 26 फीट करके गेट बंद कर दिया गया था।

गेतलसूद...32 फीट पर गेट नहीं खोला गया तो खतरा

27 अगस्त को गेतलसूद डैम में 29.8 फीट पानी है। डैम का लेवल 31 या 32 फीट पहुंचने पर फिर से फाटक खोला जाएगा। 21 अगस्त को डैम के सातों गेट खोल दिए गए थे और पानी का लेवल 30 फीट के नीचे करके फाटक बंद कर दिए गए थे। डैम की क्षमता 36 फीट है। अगर 32 फीट के बाद फाटक नहीं खोला गया तो डैम को खतरा हो सकता है। डैम को सुरक्षित रखने के लिए इसका लेवल नियंत्रित रखना जरूरी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The gate opened for the third time, the water was opened at Hatia Dam 25 feet above 25 feet.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b7FQyb

Comments