धनबाद निगम क्षेत्र में बुधवार काे आरएटी स्पेशल ड्राइव चलाया गया। शहर के 8 क्षेत्राें में चले अभियान में कुल 2523 लाेगाें ने जांच कराई, जिसमें 97 पाॅजिटिव केस मिले। जांच अभियान में 96.16 फीसदी लाेगाें में संक्रमण का काेई लक्षण नहीं पाया गया। मात्र 3.86 प्रतिशत लाेगाें में संक्रमण का लक्षण मिला। जांच अभियान में शहर में संक्रमण की चेन अब भी सबसे ज्यादा हीरापुर क्षेत्र में ही है।
हीरापुर अभय सुंदरी स्कूल के कैंप में कुल 241 लाेगाें ने जांच कराई, उसमें 7.4 फीसदी लाेग पाॅजिटिव पाए गए। दूसरी सबसे बड़ी संक्रमण की चेन सिंदरी क्षेत्र में मिली है, जहां 6.6% व्यक्ति पाॅजिटिव पाए गए हैं। जांच अभियान से स्पष्ट है कि हीरापुर, सिंदरी के अलावे कतरास में संक्रमण की सबसे बड़ी चेन है, जहां 5.4 प्रतिशत मरीज मिले हैं। इस चेन काे ताेड़ने के लिए अगले चरण की तैयारी की गई है।
1. 28 अगस्त काे 5000 लाेगाें की हाेगी जांच
आरएटी स्पेशल ड्राइव की समाप्ति के बाद जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष समीक्षा की गई। जिसमें 28 अगस्त काे हीरापुर, सिंदरी, कतरास सहित अन्य क्षेत्र में आरएटी स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। इन इलाकाें में 5000 जांच का लक्ष्य रखा गया है।
2. आंगनबाड़ी सेविका, सुपरवाइजर करेंगे सहयाेग
जांच काे लेकर लाेग आगे नहीं आ रहे हैं। पूर्व वार्ड पार्षदाें से अभियान काे लेकर सहयाेग की अपील की गई थी। लेकिन उनका सहयाेग नहीं मिल रहा है। इसलिए अब प्रशासन ने आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सुपरवाइजर, जल सहिया व सीडीपीओ काे सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34CFXR6
Comments
Post a Comment