
सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने से मानगो जलापूर्ति योजना के इंटेक वेल में बालू और कचरा घुस गया है। इसका नतीजा यह हुआ कि जलापूर्ति भी कम हो जाएगी। पीएचईडी के ईई और संचालन करने वाले ठेकेदार ने बताया कि रविवार की सुबह पूरे मानगो में 20 एमएलडी यानि मिलियन लीटर प्रतिदिन ही पानी सप्लाई होगी। सामान्य दिनों में रोजाना 40 एमएलडी पानी सप्लाई की जाती है।
पीएचईडी के अनुसार इंटेक वेल में बालू और कचरा जमा होने से पंप पानी कम खींच रहा है। इसलिए अभी पूरे मानगो में पानी की आपूर्ति कम होगी। जब पानी का जलस्तर कम होगा तो इंटेक वेल से बालू और कचरा की सफाई की जाएगी। मालूम हाे कि इस योजना से लगभग 25 हजार घरों में पानी की आपूर्ति की जाती है। ऐसे में रविवार को मांग से आधी पानी सप्लाई शुरू करने से कई इलाकों में पानी नहीं मिलेगा। कई इलाकों में पानी की कमी रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31FnHVv
Comments
Post a Comment