जमशेदपुर में पांच की मौत, रैफ के 3 जवान सहित 233 नए पॉजिटिव, 168 मरीज ठीक हाेकर घर लाैट गए

पूर्वी सिंहभूम में शनिवार को कोरोना के 233 नए मरीज मिले। जिले में पाॅजिटिव की संख्या बढ़कर 6445 पहुंच गई। वहीं, टीएमएच में इलाज के दौरान 5 की मौत हाे गई। इनमें तीन पूर्वी सिंहभूम और दो पड़ोसी जिला सरायकेला खरसावां जिले के थे। जिले में जिन तीन मरीजों की मौत हुई उनमें मानगो निवासी पुरुष (72 वर्ष), गोलमुरी की महिला (56 वर्ष) और धातकीडीह का 25 वर्षीय युवक शामिल थे। चाैथा मरीज आदित्यपुर निवासी पुरुष (68 वर्ष) और पांचवां राजनगर निवासी पुरुष (50 वर्ष) था।

वहीं 168 मरीज ठीक हाेकर घर लाैट गए। इसके साथ ही अब तक कुल 3687 पाॅजिटिव स्वस्थ हाे चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 57.21 प्रतिशत पहुंच गया है। नए पाॅजिटिव में सोनारी कागलनगर के एक ही परिवार के पांच, गौशाला रोड जुगसलाई के एक ही परिवार के चार, टिनप्लेट, ट्यूब बारीडीह काॅलोनी और घोड़ाबंधा टेल्को के एक ही परिवार के तीन-तीन और बहरागोड़ा के एक ही परिवार के पांच सदस्य, रैफ सुंदरनगर के तीन जवान तथा बैंक आफ बड़ौदा बिष्टुुपुर के 3 स्टाफ शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Five killed in Jamshedpur, 233 new positives including 3 jawans of Raf, 168 patients recover and go home


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lyAFvU

Comments