हत्या के विरोध में गुस्साए लोगों ने रांची-पुरुलिया रोड को 3 घंटे किया जाम

नामकुम स्टेशन के समीप विनोद यादव की हत्या से गुस्साए परिजन और स्थानीय लोगों ने शव के साथ रांची-पुरूलिया रोड को तीन घंटे तक जाम रखा। हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। स्टेशन के समीप बीते शुक्रवार को खटाल निवासी असरफी राय के पुत्र विनोद यादव उर्फ सोनू के साथ वहीं के कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और तलवार से पीटकर अधमरा कर दिया था,

जिसकी इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई थी। नामकुम थाने में मृतक के बड़े भाई राजू राय ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। विनोद सिंह, देवानंद सिंह, राजू सिंह, दीपक सिंह, राहुल सिंह, कैलाश सिंह, रोहन सिंह और बीर यादव पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया कि लहू-लूहान होकर जमीन पर गिरे विनोद के सर पर मनीष तिवारी नामक युवक ने राॅड से वार कर दिया। शरीर पर बुलेट चढ़ाकर उसे अधमरा कर दिया।

बेकसूर पति को मार डाला : सोनू की मौत के बाद घर की सभी महिलाओं को रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। मां सोना देवी बेटे के वियोग में बेहोश हो रही थी तो दूसरी ओर सोनू की पत्नी कुसुम भी बेहोश थी। कुसुम कह उठती थी कि मेरे बेकसूर पति को अपराधियों ने मार डाला है, उपरवाले जरूर सजा देंगे। छोटे बच्चे भी चीख रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना था कि सोनू बहुत ही शांत स्वभाव का लड़का था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शव के साथ सड़क पर बैठकर न्याय मांगती मां, पत्नी और बच्चे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gA69OM

Comments