रिम्स काेविड सेंटर में पर्याप्त कर्मचारी नहीं, इसलिए नहीं बढ़ा पा रहे हैं बेड...50 बेड बढ़ाने की तैयारी

पवन कुमार, राजधानी में काेराेना के एक्टिव मरीजाें की संख्या 3000 के पार पहुंच गई है। रिम्स काेविड सेंटर के सभी बेड भर गए हैं। राेज बड़ी संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में बेड की कमी हाेने लगी है। रिम्स प्रबंधन करीब सर्जरी विभाग में 50 बेड बढ़ाने की तैयारी में है, लेकिन नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ की कमी के कारण ऐसा नहीं हाे पा रहा है। अब रिम्स निदेशक ने स्वास्थ्य विभाग से 100 नर्स, 50 वार्ड अटेंडेंट, 50 मल्टीपर्पस वर्कर और 50 ट्राॅलीमैन की मांग की है। इस प्रस्ताव पर स्वास्थ्य विभाग ने कुछ जानकारी मांगी है। इसके बाद आउटसाेर्सिंग पर कर्मियों काे रखने की अनुमति दी जाएगी।
रिम्स में अभी 208 बेड हैं। इनमें 100 बेड ट्राॅमा सेंटर में, 72 बेड मेडिसिन के डी-1 व डी-2 में और 36 बेड पेइंग वार्ड में हैं। ये सभी बेड भरे हैं। गंभीर मरीजाें काे ट्राॅमा सेंटर और एंसिम्टाेमैटिक मरीजाें काे मेडिसिन व पेइंग वार्ड में रखा गया है। इन मरीजाें की देखभाल के लिए भी कर्मचारियाें की कमी है। ऐसे में अस्पताल के नर्स और स्टाफ काे प्रतिनियुक्ति कर काम चलाया जा रहा है। 60 से अधिक डाॅक्टर और पारा मेडिकल कर्मी संक्रमित हाे गए हैं। कई क्वारेंटाइन में हैं। यहां करीब 1200 नर्स और इतने ही पारा मेडिकल कर्मियों की कमी है।
मरीजाें की बेहतर देखभाल न हाेने का है आराेप
रिम्स के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कई मरीजाें ने वीडियाे जारी कर बेहतर देखभाल न हाेने का आराेप लगाया है। मुख्यमंत्री ने इसकी जांच के आदेश भी दिए हैं। कई मरीजाें की बाथरूम में गिरकर माैत भी हाे चुकी है। टास्क फाेर्स सदस्याें के मुताबिक वार्ड अटेंडेंट और अन्य कर्मचारी मिलने के बाद ऐसी अव्यवस्थाओं काे राेका जा सकेगा।
एक सप्ताह के भीतर सर्जरी विभाग में बढ़ाए जाएंगे बेड
अभी रिम्स के सभी बेड पर कोरोना मरीज भर्ती हैं। बेहतर देखभाल के लिए 250 कर्मचारियाें की मांग की गई है। और भी बेड बढ़ाने का प्रस्ताव है। कर्मचारियों की अनुमति मिलने के बाद सर्जरी के डी-1 और डी-2 वार्ड में बेड बढ़ाए जाएंगें। एक सप्ताह के अंदर ही यहां बेड बढ़ाया जाएगा।- डॉ. निशित एक्का, सदस्य कोविड टास्क फोर्स रिम्स
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32zsDdK
Comments
Post a Comment