कोरोना नियम तोड़ने पर कांके रोड में सुविधा मार्ट सहित 5 दुकानें सील, दुकानदार करते रहे मिन्नत

सर, दुकान में सेनिटाइजेशन की व्यवस्था करेंगे। जो भी गाइडलाइन है, उसका पूरा पालन करेंगे। रजिस्टर मेंटेन भी होगा। बस इस बार छोड़ दें... कुछ इस प्रकार कांके रोड के दुकानदार मजिस्ट्रेट शत्रुंजय कुमार (सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, रांची) से दुकानदार गुहार लगा रहे थे। लेकिन, मजिस्ट्रेट ने कोई रियायत नहीं दी। यह नजारा गुरुवार दोपहर करीब 2.45 बजे देखने को मिला।

दरअसल, कोरोना को लेकर बाजारों में गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं, इसके लिए छह मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्त डीसी ने की है। इसके तहत मजिस्ट्रेट ने कांके रोड में चांदनी चौक तक 43 दुकानों में जांच की। सुविधा मार्ट सहित पांच ऐसे प्रतिष्ठान थे, जहां परिसर को सेनिटाइज करने, दुकान में आने वालों की हेल्थ स्क्रिनिंग व रजिस्टर मेंटेन आदि का कार्य नहीं होने पर नोटिस थमाते हुए 48 घंटे के लिए दुकान को सील कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 shops including facility mart sealed in Kanke Road, shopkeeper continued to plead after breaking Corona rules


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31xD7uN

Comments